रैन बसेरों में रहने वालों के भी बनेंगे वोटर कार्ड

0

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के रैन बसेरों में रात बिताने वाले बेघरों के मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) बनवाने और सूची में नाम जोड़ने के लिए चुनाव आयोग दिल्ली में विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि दिल्ली के सभी जिलों में स्थित रैन बसेरों में शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक अगले दो दिनों तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों को इस बाबत किसी अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 या 1800111400 पर सम्पर्क करने की सलाह दी है। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आगामी 12 मई को मतदान होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *