रेल सुविधाओं की मांग के लिए बस्तर सांसद 28 दिसंबर को करेंगे सत्याग्रह
जगदलपुर, 27 दिसंबर(हि.स.)। बस्तर में रेल सुविधाओं की मांगों को पूरा करने में हो रही देरी के विरोध में बस्तर सांसद दीपक बैज जगदलपुर के रेलवे स्टेशन में मंगलवार 28 दिसंबर को एक दिन का सत्याग्रह करते हुए प्रदर्शन करेंगे। इसे लेकर उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है।
धरना पत्र में बस्तर सांसद बैज ने कहा है कि रेल मंत्रालय बस्तर जैसे आकांक्षी जिलों के संभाग में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए गंभीर नहीं है। 23 सितंबर को वाल्टेयर रेलमंडल ने हावड़ा-जगदलपुर सम्लेश्वरी एक्सप्रेस को शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन 03 महीने बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा सका। विशाखापट्नम-किरंदुल एक्सप्रेस को भी सप्ताह में दिन ही चलाया जा रहा है। फरवरी 2019 से दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को भी बिना कारण के बंद कर दिया गया। तीन सालों से जगदलपुर रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन का निर्माण भी अधूरा छोड़ दिया गया है। उन्होंने मांग करते कहा कि सम्लेश्वरी एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने के साथ ही नाइट एक्सप्रेस को हफ्ते में सातों दिन चलाने और दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को दोबारा शुरू किया जाए, जिसका फायदा बस्तर के लोगों को मिल सके।