रेलवे के इंजीनियर्स की अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सेमिनार व प्रदर्शनी उदयपुर में शुरू
उदयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। रेलसेवाओं में नवीनतम तकनीक और विधियों को आपस में साझा करने के उद्देश्य से रेलपथ इंजीनियर्स संस्थान (भारत) के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सेमिनार एवं तकनीकी प्रदर्शनी शुक्रवार को उदयपुर में शुरू हुई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उदयपुर के कोड़ियात स्थित अनन्ता रिसॉर्ट में आयोजित इस प्रदर्शनी में ‘वर्तमान भारतीय रेलवे नेटवर्क पर हाई स्पीड और हाई एक्सेल लोड को लागू करने और परियोजनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए भारतीय रेलवे पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए वैकल्पिक वित्तीय स्रोत और प्रक्रिया’ पर मंथन शुरू हुआ। सेमिनार के मुख्य वक्ता रेलवे बोर्ड के सदस्य (अवसंरचना) एवं रेलपथ इंजीनियर्स संस्थान (भारत) के संरक्षक संजीव मित्तल थे। इस सेमिनार में समस्त भारतीय रेलवे के लगभग 400 इंजीनियर्स भाग ले रहे हैं। इस सेमिनार में तकनीकी प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ जिसमें रेलवे पर नवीन तकनीक के प्रयोग एवं विकास के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
उद्घाटन सत्र में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर रेलपथ इंजीनियर्स संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु शर्मा, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य इंजीनियर अनिल कुमार गुप्ता, रेलपथ इंजीनियर्स संस्थान के महासचिव सतीश पांडे, कार्यकारी निदेशक एमके गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष तुषार पांडे सहित रेलवे बोर्ड के सेवानिवृत्त सदस्य, महाप्रबंधक, संबंधित सार्वजनिक उपक्रम और उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।