रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव की रेलवे जीएम के साथ तीन दिन तक मैराथन बैठक

0

जयपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने समस्त जोन के रेलवे महाप्रबंधक के साथ तीन दिन तक लम्बी मैराथन बैठक की। बैठक में 2022-23 के लिए रेलवे पर निवेश की समीक्षा एवं निवेश योजना पर मंथन किया गया।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने मेंगलवार को बताया कि रेलवे पर स्वीकृत निवेश की समीक्षा के साथ-साथ उसकी योजना पर गहन विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की बैठक प्रति वर्ष अप्रैल माह के बाद आयोजित की जाती थी, जिसके तुरंत बाद मानसून अवधि आ जाने के कारण बैठक में किए गए निर्णयों पर वास्तविक कार्य दिसंबर तक ही शुरू हो पाता था। लेकिन इस वर्ष यह बैठक फरवरी में ही आयोजित कर रेलवे पर कार्यों की समीक्षा एवं परियोजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित हो सकेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *