रूस में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी, पुतिन के फिर से राष्ट्रपति बनने की उम्मीद

0

मॉस्को, 17 मार्च (हि.स.)| रूस में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है| वहां कल 18 मार्च को वोट पड़ेंगे| चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जीत पक्की मानी जा रही है। व्लादिमीर पुतिन चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं| पुतिन की 80 फीसदी अनुमोदन रेटिंग्स ने उनकी जीत की संभावना को बढ़ा दिया है| उधर, खुद को पुतिन का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मानने वाले अलेक्सी नेवलनी को कई मामलों में आराेपी पाए जाने के कारण उनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने इस चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। एक महिला सेनिया सॉबचाक सहित कुल आठ उम्मीदवार चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *