रूस और अमेरिका को पछाड़ दुनिया की तीसरी ताकत बनेगा भारत: राजनाथ सिंह

0

बहराइच, 14 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंक फैलाने से बाज नहीं आ रहा है। हालांकि कश्मीर में हालात बदले हैं। रोज हमारी सेना के जवान दो से चार आतंकवादियों को ढेर कर रहे हैं। भारत आने वाले दिनों में रूस और अमेरिका को पछाड़ कर दुनिया की तीसरी ताकत बनेगा।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपराह्न 3:25 बजे भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा में 200 करोड़ से बनने वाली एकीकृत जांच चौकी के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन एक देश को छोड़कर। वह देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं। इसलिए पड़ोसियों से सम्बन्ध अच्छे रखने चाहिए। हम सम्बन्ध बेहतर रखना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान इस हकीकत को आज नहीं तो कल समझ कर ही रहेगा।
पाक कश्मीर में बराबर इधर-उधर की हरकतें करता रहता है। कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए आतंकवादियों को भेजता रहता है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है। हालात बिल्कुल बदले हुए हैं। साढ़े चार वर्ष में भारत दुनिया के 10 देशों में छठवें स्थान पर पहुंच चुका है। वर्ष 2030 आते ही भारत अमेरिका, रूस व चीन में से किसी एक को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
गृह मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का बखान करते हुए कहा कि इस योजना से साढ़े सात लाख लोगों का इलाज कराया जा चुका है। दुनिया के किसी देश में इस प्रकार की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहली एकीकृत जांच चौकी रुपईडीहा होगी जो सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचनाएं मिलती रहती हैं कि पड़ोसी देश नेपाल से पाकिस्तान के आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में रहते हैं लेकिन इस एकीकृत चौकी से इस पर अंकुश लगेगा। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *