रिम्स में लालू यादव के दांतों की हुई जांच
रांची, 05 मार्च (हि.स.)। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है। शनिवार को लालू को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग ले जाया गया। यहां उनके दांत का चेकअप हुआ।
डॉक्टरों के अनुसार लालू को दर्द से आराम है। लालू के दांत की जांच कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय शाही ने बताया कि दांतों का आरसीटी कराने के बाद रेगुलर रूटीन जांच किया जाता है। इसी को लेकर लालू को शनिवार डेंटल विभाग लाया गया था। उन्होंने बताया कि दांत में कैप लगाने के लिए सोमवार को फिर से जांच किया जाएगा। इसके बाद निर्णय होगा कि आगे किस प्रकार का इलाज करना है।
इस दौरान स्थानीय बरियातू थाने की पुलिस मौजूद थी। कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स के एंबुलेंस से उन्हें डेंटल विभाग ले जाया गया। लालू के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए रिम्स मेडिकल बोर्ड की टीम के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। लालू के दांत में समस्या होने के कारण रिम्स के डेंटल विभाग के चिकित्सकों ने उनका रूट कैनाल ट्रीटमेंट( आरसीटी) करने का निर्णय किया था। इसकी पहली सिटिंग 24 फरवरी को हुई थी, जबकि दूसरी सीटिंग के लिए उन्हें 28 फरवरी को बुलाया गया था।