राहुल को न देश का ज्ञान है और न किसानों काः वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’

0

नई दिल्ली 29 अगस्त (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर किसानों का हत्यारा होने का आरोप लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का फर्जी बयान भाजपा अध्यक्ष को लेकर उसी तरह से हैं, जैसे हमारे स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, वीर सावरकर, रोशन सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, जयप्रकाश नारायण सहित तमाम सेनानियों को अंग्रेजों ने लुटेरा, हत्यारा और आतंकवादी अपने दस्तावेजों में कहा है ।
भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी के इस फर्जी बयान से ज़ाहिर होता है कि जब भी भारतीय राष्ट्रवाद से प्रेरित सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता कोई कार्य करता है तो अंग्रेज परस्त लोग झूठे आरोप लगाना प्रारंभ कर देते हैं, इसीलिए कांग्रेस आज भी अंग्रेजी मानसिकता की दासता से मुक्त नहीं हो पायी है।
सिंह ने आज यहां पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उनके बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता में बने रहने के लिए अंग्रेज जो कहा और किया करते थे, आज़ाद भारत में वही काम अब राहुल गांधी कर रहे है। देश के किसानों के विश्वास से कोसों दूर राहुल गांधी का भाजपा अध्यक्ष के प्रति दिया गया यह बयान कांग्रेस की राजनीतिक बदहाली को दर्शाता है ।
मस्त ने कहा कि किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के किसान भाई भी भूले नहीं है, जो उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले किसान भाइयों को यह दिलासा देने निकले थे कि कांग्रेस उनके साथ है। जैसे ही वहां करारी शिकस्त मिली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की बात करना तो दूर उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र से भी दूर हो गए ।
भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को न तो देश का ज्ञान है और न किसान का, वो चर्चा में रहने के लिए कुछ भी अनाप-शनाप बोलते हैं । यही कारण है कि लोग उनको गंभीरता से नहीं लेते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *