राहुल के रोड शो में उमड़ी भीड़ से बिहारी बाबू गदगद

0

पटना, 16 मई (हि.स.) मोईनुल हक स्टेडिमय के सामने बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। कुछ लोग स्टेडियम से लगती हुई बाउंड्रीवाल पर कब्जा जमाये हुये थे, तो कुछ  सड़क के किनारे लगे हुए पेड़ों पर। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग उन मकानों की छतों और बरामदों में जमे हुये थे जिसके ठीक सामने एक खुली हुई गाड़ी पर पटना साहिब के कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी सवार होकर चारों तरफ घूम-घूमकर हाथ हिलाते हुये लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। गुरुवार को पटना साहिब से कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघन सिन्हा के लिए आयोजित रोड में  भारी भीड़  देखकर राहुल गांधी का भी चेहरा  खुशी से दमक रहा था और लोग भी एक खुली गाड़ी में उन्हें अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। अपनी खुशी का इजहार वे लगातार राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगा कर रहे थे। अपने चारों ओर उत्साह से भरे  लोगों के समूह को देखकर शत्रुघ्न सिन्हा का भी आत्मविश्वास  चरम पर था। कभी वह दायें बाजू के लोगों की तरफ दोनों हाथ हवा में लहराकर उनका अभिवादन करते तो कभी बायें बाजू की तरफ खड़े लोगों को अपनी खुली बाहों में समटने का पोज देते, तो कभी -कभी छत पर खड़े लोगों की तरफ देखकर अपना हाथ हिलाते। खुली गाड़ी पर उनके साथ राहुल गांधी भी उनकी इस अदा पर फिदा हो रहे थे। कुछ देर के लिए उन्होंने खुद को एक तरफ समेट लिया था, लेकिन शोर मचाकर फिर से उनके अंदर ऊर्जा भर दी और वह फिर अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ सक्रिय हो गये।

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। वह लोगों को इशारे से समझा रही थीं कि उन्हें हर कीमत पर वोट शत्रुघ्न सिन्हा को ही देना है।

इस रोड शो में राजद के नेता तेजस्वी यादव थोड़ी देर से पहुंचे। रोड शो का  दिनकर गोलंबर को पार कर चुका था। उन्हें मोइनुल हक स्टेडियम से दौड़ते हुये आगे बढ़ कर राहुल गांधी की गाड़ी तक पहुंचना पड़ा। उनके साथ-साथ उनके सैंकड़ों समर्थक भी दौड़ते रहे जिसकी वजह से कुछ देर के लिए प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये थे। बड़ी मुश्किल से उन्होंने दौड़ते हुये लोगों को काबू में किया।

नाला रोड में कई जगहों पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए  कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की ओर से छोटे-छोटे मंच बनाये गये थे। राहुल गांधी की गाड़ी जैसे ही मंच के करीब पहुंचती थी ,जोरदार नारों और फूलों की बौछार के साथ उनका जोरदार स्वागत होता था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अगल -बगल के मकानों की छतों पर से अपने मोबाइल के कैमरों से वीडियो बनाते रहे। रास्ते में भी राहुल गांधी और शत्रुघ्न सिन्हा को मोबाइल के कैमरों में कैद करने के लिए होड़ लगी हुई थी। इस मौके पर राहुल गांधी और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा वगैरह भी मौजूद थे। यह रोड शो नाला रोड  और हिन्दी  साहित्य भवन  के करीब आकर समाप्त हुआ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *