राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए शक्ति और क्षमता में भारत ने किया विस्तारः प्रधानमंत्री

0

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपनी क्षमता और शक्तियों का विस्तार किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर वह किसी भी तरह का कदम उठाने से नही हिचकेगा। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन देशों को कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी को छेड़ती नही है और कोई उसे छेड़े तो छोड़ती नही है।
राष्ट्रीय राजधानी छावनी स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अर्थव्यवस्था और सुरक्षा क्षेत्र में अपने सामर्थ्य का विस्तार किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी होने पर वह कोई भी कड़ा कदम उठाने के लिए तैयार है।
मोदी ने कहा कि हमारा देश शांति का प्रबल समर्थक है किंतु राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा और इसके लिए भारत कोई भी कदम उठाने में कोई कोर कसर न छोड़ेगा। उन्होने कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कड़े फैसले लेती रहेगी।
उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के उन कुछ खास देशों में शामिल हो गया है जो जल, थल और आकाश तीनों जगह से परमाणु हमले और आत्मरक्षा की क्षमता रखता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *