राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्राओं ने मतदान करने की ली शपथ
— मतदाता जागरुकता अभियान प्रतियोगिता में छात्राओं ने लिया भाग
कानपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं और निर्वाचन आयोग की मंशा है कि अधिक से अधिक मतदान हो। इसी बीच सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पड़ गया तो नगर निगम बालिका इंटर कालेज हीरामन पुरवा की छात्राओं ने मतदान करने की शपथ ली। यही नहीं यह भी शपथ ली गई कि परिवार व नजदीकी सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूलों तक में मतदान करने की शपथ ली गई। इसी क्रम में नगर निगम बालिका इण्टर कालेज हीरामन पुरवा की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए मतदान करने की शपथ ली। इसके साथ ही संकल्प लिया गया कि परिवार के हर एक मतदाता को मतदान कराया जाएगा और परिचितों को भी प्रेरित किया जाएगा कि मतदान अवश्य करें। वहीं
नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज किदवई नगर में कविता लेखन की प्रतियोगिता “मतदाता जागरूकता अभियान” के अंतर्गत ऑनलाइन आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य लक्ष्मी त्रिपाठी के नेतृत्व में जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों को प्रदान करने की भी घोषणा की गई।