राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का बरही दौरा 20 फरवरी
रांची 17 फरवरी। हजारीबाग जिले के बरही में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान रूपेश पांडे नामक युवक की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम 20 फरवरी को झारखंड आ रही है।
आयोग की अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो सेवा विमान से रांची आएंगी। उसके बाद हजारीबाग के बरही जाएंगी। मालूम हो कि पिछले दिनों सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान रुपेश पांडे नामक युवक की भीड़ ने पीट कर हत्या कर दी थी। इसको लेकर झारखंड में विरोध प्रदर्शन हो रहा है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसको लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया है।राज्य सरकार ने बुधवार को दिल्ली से आए भाजपा नेता कपिल मिश्रा को बरही जाने से रोक दिया उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था।
सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।