राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मनाया गया शहादत दिवस

0

आरा,30 जनवरी(हि.स.)।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर आरा के लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक स्थल पर जिले के सामाजिक, स्वयंसेवी और राजनैतिक संगठनों और पार्टियों से जुड़े सामाजिक एवं राजनैतिक लोगो ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक समिति से जुड़े सदस्यों और पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।राष्ट्रपिता के शहादत दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि देने वाले लोगों ने उनके आजादी की लड़ाई में किये गए योगदान की चर्चा की और उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहिंसक पुजारी बताया।

इस दौरान आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि साबरमती के संत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सैकड़ो वर्षो की गुलामी से भारतवासियों को मुक्त कराया।उनकी शहादत बेकार नही जाएगी और उनके बताए मार्ग पर देशवासी चलते रहेंगे और भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखते हुए भारत की वैश्विक पटल पर सामरिक दृष्टिकोण से मजबूत बनाते रहेंगे।इस अवसर पर एक भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *