राष्ट्रपति सोमवार को करेंगे ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ, बुधवार से जनता के लिए खुल जाएगा मुगल गार्डन

0

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बुधवार से मुगल गार्डन अगले एक माह के लिए आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इस बार ट्यूलिप और विदेशी फूलों के साथ में मुख्य आकर्षण बल्बनुमा फूल हैं।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि मुगल गार्डन 6 फरवरी से 10 मार्च तक आम जनता के लिए खुलेगा। हालांकि रखरखाव कार्यों के चलते सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को यह बंद रहेगा। शेष दिनों में जनता सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक मुगल गार्डन में प्रवेश पा सकेगी। फरवरी में 20 दिन और मार्च में नौ दिन अर्थात् कुल 29 दिन मुगल गार्डन खुलेगा। इसमें एक दिन विशेष श्रेणी के लोगों के लिए निर्धारित रहेगा।
इस बार से आगुंतकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा की शुरुआत की गई है। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा सातों दिन एडवांस में उपलब्ध है। इसमें स्लॉट के माध्यम से आगुंतक अपनी यात्रा का समय तय कर सकते हैं। मंगलवार से शुक्रवार के दौरान सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक के समय को सात स्लॉट में विभाजित किया गया है। वहीं शनिवार और रविवार तथा अन्य सरकारी छुट्टी वाले दिनों को सुबह नौ से 11 बजे तक के समय को तीन स्लॉट में विभाजित किया गया है। कार्यदिवस और छुट्टियों के दिनों में क्रमश: प्रत्येक स्लॉट में 1000 और 2500 आगंतुक जा सकेंगे। कार्यदिवस के दौरान एकल बुकिंग में अधिकतम 10 आगंतुक बुक किए जा सकते हैं, जबकि सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान अधिकतम 5 आगंतुक बुक किए जा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर जरूरी है और एक मोबाइल नंबर से केवल एक बुकिंग की अनुमति है।
मलिक ने कहा कि फरवरी के दौरान मुगल गार्डन में लगभग 10 हजार ट्यूलिप की विशेष रूप से खेती की जाती है। वे लाल, सफेद, नारंगी और पीले रंग के मिश्रित रंगों में हैं, जो लाल और गुलाबी रंग के साथ मिश्रित हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन के बागवानों के कौशल और शिल्प का प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय लॉन में शानदार डिजाइन में फूलों के कालीन भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इस वर्ष के सजावटी फूलों की प्रमुख रंग योजना सफेद, पीले, लाल और नारंगी है। एयर प्यूरिफाइंग प्लांट्स को गेट नंबर 8 के सामने प्रदर्शित किया गया है। एक प्रदर्शनी स्टाल में राष्ट्रपति की ऑर्गेनिक फार्म में उगाई जाने वाली जैविक ताजी सब्जियां और फल भी दिखाए जाएंगे।
विशेष श्रेणी के आगंतुक:
मुगल गार्डन 11 मार्च को विशेष श्रेणी के आगंतुकों जैसे किसानों, दिव्यांगों, रक्षा व अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए ही खुलेगा। प्रवेश और निकास भी गेट नंबर 35 के माध्यम से होगा। इस दौरान दृष्टिबाधितों के लिए विशेष रूप से टैक्टाइल गार्डन खुला रहेगा। इस श्रेणी के लिए प्रवेश और निकास चर्च रोड (नॉर्थ एवेन्यू के बगल में) पर स्थित गेट नंबर 12 से होगा।
आगुंतकों को सुविधाएं
देश और विदेश से मुगल गार्डन में खिलने वाले विभिन्न तरह के गुलाबों सहित अन्य फूलों के देखने आने वाले लोगों को यहां पीने का पानी, शोचालय और बुजर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए रेस्ट रूप की सुविधा मिलेगी। यहां वह स्प्रिचयुल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन भी जा सकेंगे। मुगल गार्डन में आने वाले लोग यहां स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन का भी लुत्फ उठा सकेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *