राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को दी बधाई

0

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। ऑस्टेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक चले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत 66 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। भारत पिछले साल प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में 66 पदकों (26 स्वर्ण, 20 रजत, 20 कांस्य) के साथ तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए भारतीय दल के प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *