राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने पर पूनम और मनु को दी बधाई
नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारोत्तोलक पूनम यादव और निशानेबाज मनु भाकर को राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों से देश प्रसन्न है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी ट्वीट संदेश में कहा, “भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 69 किलो वर्ग में पूनम यादव को स्वर्ण पदक। उन्हें बहुत बधाई। हमारे भारोत्तोलकों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट संदेश में कहा, “अब हमारे निशानेबाजों की बारी। मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक और हिना सिद्धू को रजत पदक जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई।” कोविंद ने अगले ट्वीट में कहा, “हमारे निशानेबाज सही निशाने पर। रवि कुमार को 10मी एयर राइफल मुकाबले का कांस्य पदक जीतने पर बहुत बधाई।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई देने के साथ-साथ खिलाड़ियों के फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “भारत पूनम यादव को 69 किग्रा में महिलाओं के भारोत्तोलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई देता है। भारोत्तोलन के प्रति उनका समर्पण वाकई सराहनीय है।” उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, “हमारे निशानेबाजों ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में खुद को झोंक दिया है। मनु भाकर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। उन्हें बधाई।” प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “हिना सिद्धू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में रजत जीता है। यह जानकर प्रसन्नता हुई। उन्हें बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में आशाजनक शूटर रवि कुमार ने कांस्य पदक जीता है। हर भारतीय को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। इस युवा शूटर ने खेल के प्रति एक शानदार योगदान दिया है।” उल्लेखनीय है कि राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन भारोत्तोलन में भारत को पांचवां स्वर्ण पदक पूनम यादव ने 69 किग्रा वर्ग में कुल 222 (स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 122) किग्रा का वजन उठा कर दिलाया। महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने देश के लिए छठां स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों का भी बेहतर प्रदर्शन जारी रहा और भारत की ही हिना सिद्धू ने रजत पदक अपने नाम किया। मनु ने 240.9 का स्कोर हासिल किया जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है। 28 वर्षीय सिद्धू ने 234 अंकों के साथ रजत पदक जीता।