राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प को जोइ बिडेन दे सकते हैं कड़ी टक्कर

0

लॉस एंजेल्स, 25 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व उपराष्ट्रपति जोइ बिडेन राष्ट्रपति चुनाव-2020 के लिए संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों की भीड़ में विधिवत शामिल हैं। वह ट्रम्प को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। 76 वर्षीय जोइ बिडेन मौजूदा लोगों में सबसे ज़्यादा अनुभवी और तमाम समुदायों में लोकप्रिय हैं।
रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड दूसरी अवधि के लिए तैयार हैं। उनके विरुध डेमोक्रेटिक पार्टी के 20 संभावित प्रत्याशियों में छह सिनेटर, प्रतिनिधि सभा के मौजूदा और पूर्व में रहे पांच सदस्य और पांच मेयर एवं गवर्नर हैं, लेकिन जोइ बिडेन को इन सभी के बीच पितामह का दर्जा हासिल है। वह 1972 से सक्रिय राजनीति में हैं और चुनाव के लिए धन संग्रह में मदद जुटाने वालों में भारी समर्थन हासिल है।
जोइ बिडेन की आयु को लेकर मीडिया में सवाल उठने लगे हैं, लेकिन जानकारों का मत है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आयु कोई बंधन नहीं है। उनका कहना है कि जब 105 वर्षीय महिला-पुरुष जीवन यापन के लिए व्यवसाय कर सकते हैं, तो फिर चुनाव में बंधन क्यों? रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन भी 70 के दशक के अपने अंतिम पड़ाव में होने के बावजूद एक सफल राष्ट्रपति रहे। फिलहाल, अभी तक के सर्वे में पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की दौड़ में जोइ बिडेन सब से आगे हैं।
लेकिन जोइ के ख़िलाफ़ महिलाओं के साथ कथित यौन व्यवहार मामलों को लेकर मीडिया में आरोप-प्रत्यारोप ज़रूर लगाए गए हैं। इसके अलावा कुछ और सवाल उठाए जा रहे हैं। जैसे एक डेमोक्रेट होते हुए भी उन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति जार्ज बुश के आदेशानुसार इराक़ युद्ध का समर्थन क्यों किया? बंदूक़ नियंत्रण के मामले में डेमोक्रेटिक पार्टी लाइन से हटकर रिपब्लिकन नीति के पक्ष में क्यों सहमति जताई आदि।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *