राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में भगदड़ से हुई मौतों पर जताया दुख
नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताते हुये घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
राष्ट्रपति कोविन्द ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुर्घटना पर दुखी हूं, हताहत श्रद्धालुओं और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। विश्वास है कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।”