राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने संसद भवन में डॉ. अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

0

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को संसद भवन के प्रांगण में आयोजित एक समारोह में डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत के अलावा देश के शीर्षस्थ नेता, बौद्ध भिक्षु, दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *