रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना मृत्यु के प्रकरणों पर 96 करोड़ से अधिक का भुगतान

0

रायपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुए मृत व्यक्तियों के परिजनों के 19 हजार 296 प्रकरणों पर 96 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। कोरोना से हुई मृत्यु के लिए रायपुर जिले में सर्वाधिक 14 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि भुगतान की गई है। इसी प्रकार दुर्ग जिले में 14 करोड़ 67 लाख रुपये, बिलासपुर जिले में सात करोड़ 81 लाख रुपये, रायगढ़ जिले में छह करोड़ 59 लाख रुपये, राजनांदगांव जिले में छह करोड़ 64 लाख रुपये की राशि परिजनों को भुगतान की गई है।

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों से 22 हजार 310 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 19 हजार 462 पात्र पाए गए। इन पात्र प्रकरणों में 19 हजार 296 आवेदकों को भुगतान किया जा चुका है। कोरोना मृत्यु के प्रत्येक प्रकरण पर शासन की ओर से निर्धारित राशि 50-50 हजार रुपये भुगतान किया जा रहा है। अन्य प्रकरणों पर आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के बाद भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। जैसे-जैसे परिजनों के आवेदन प्राप्त हो रहे है, उनकी जांच कर उन्हें भुगतान किया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *