रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीद का आंकड़ा 49.43 लाख मीट्रिक टन पार
रायपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू हुए धान खरीद के बीते 27 दिनों में सोमवार शाम साढ़े 6 बजे तक 13 लाख 453 किसानों से 49 लाख 43 हजार 781 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीद की गई है। किसानों से 2484 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीद की जा रही है। धान खरीद के एवज में इन किसानों को 8451.43 करोड़ रुपये बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत मार्कफेड द्वारा जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीद के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 18 लाख 09 हजार 611 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 14,16,176 मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है।
धान खरीद के 27वें दिन भी राजनांदगांव जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीद के मामले में पहले स्थान पर है। राजनांदगांव जिले में 4,56,684 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में धान खरीद में दूसरे पायदान पर है। जिले में 4,21,349 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। बेमेतरा जिला धान खरीद में आज राज्य में तीसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 3,63,330 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 दिसम्बर तक चालू विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर राज्य के बस्तर जिले में 70,993 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 24,619 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 4,331 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 1,58,229 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 73,147 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 11,152 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 14,550 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 2,57,898 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 32,924 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 4,21,349 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 59,427 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 2,11,294 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 2,79,865 मीट्रिकटन, बालोद जिले में 3,07,044 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 3,63,330 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 2,23,957 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 2,33,863 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 4,56,684 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 3,53,681 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 2,09,526 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में 1,73,156 मीटरिक टन, महासमुंद जिले में 3,46,980 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 2,60,261 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 73,225 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 57,684 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 57,880 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 82,683 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 1,24,058 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।