रायपुर : आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में चौबीसों घंटे बच्चों की देखभाल व उपचार की सुविधा

0

रायपुर, 9 मार्च (हि. स.)। आयुर्वेदिक हॉस्पिटल परिसर में संचालित शासकीय शिशु चिकित्सालय में 24 घंटे बच्चों की देखभाल एवं उपचार कि निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। डॉ निलय मोझरकर ने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए वेंटिलेटर की सुविधा एवं नियमित टीकाकरण की सुविधा भी इस अस्पताल में उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि शिशु वार्ड में ज्यादातर गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों का ईलाज किया जाता हैं जैसे डायरिया, निमोनिया, सांस लेने में दिक्कत वाले मरीज ही ज्यादातर आते हैं। अभी तक 150 से अधिक बच्चो कि भर्ती कर उपचार किया जा चुका है। यहां 40 बच्चों की ओ पी डी प्रतिदिन की हैं।
उन्होंने बताया कि यहां के शिशु वार्ड के जनरल वार्ड में 30 बेड, पीडियाट्रिक आई सी यू में 10 एवं एस एन सी यू 10 बेड के साथ संचालित है। वर्तमान में 4 डॉक्टर एवं 14 नर्सिंग स्टॉफ के साथ शिशु वॉर्ड में बेहतरीन ईलाज किया जा रहा हैं। समय से पहले पैदा हुए बच्चें का पिछले एक माह से वेंटिलेटर पर ईलाज चल रहा था और सेप्सीस के कारण ऑक्सीजन पर निर्भर था। बच्चें को उसकी मां के द्वारा कंगारू देखभाल के द्वारा आज बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *