रायगंज में माकपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम पर हमला

0

कोलकाता, 18 अप्रैल (हि.स.)। पहले चरण के मतदान के दौरान हुई भारी हिंसा से सबक लेकर चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की थी लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। गुरुवार सुबह से शुरू हुए मतदान के दौरान रायगंज और दार्जिलिंग के कई क्षेत्रों में व्यापक हिंसा की खबरें आ रही हैं। रायगंज से मौजूदा सांसद और माकपा के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम पर हमला किया गयाा। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11:00 बजे के करीब मोहम्मद सलीम अपनी गाड़ी में सवार होकर प्रत्येक मतदान केंद्र का दौरा कर रहे थे। इस्लामपुर के एक स्कूल पर वह जैसे ही पहुंचे, उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया गया। उनकी गाड़ी के कांच तोड़े गए और उन्हें भी पकड़ कर मारने पीटने की कोशिश की गई। हालांकि उन्होंने भागकर एक मतदान केंद्र में छिपना मुनासिब समझा जिसकी वजह से उनकी जान बच सकी हैं। हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मोहम्मद सलीम को छोड़कर उनकी गाड़ी का ड्राइवर भी वहां से जान बचा कर भागने को मजबूर होना पड़ा। सूचना मिलने के बाद चुनाव आयोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। माकपा की ओर से बताया गया है कि मोहम्मद सलीम पर तृणमूल के लोगों ने जानलेवा हमला किया था। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *