राम मंदिर के लिए विहिप ने शुरू किया हर मठ-मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ

0

No

यमुनानगर,16 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर बने इसी उद्देश्य को लेकर विश्व हिंदू परिषद निरन्तर प्रयासरत हैं। परिषद की ओर से बुधवार को इंदिरा गार्डन में स्थित शिव खेड़ा मंदिर व श्री गणेश मंदिर पेपर मिल में श्री हनुमत शक्ति द्वारा 11 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा हर मंदिर में व हर गली में हनुमान चालीसा का पाठ करने का संकल्प भी लिया गया, जिससे कि भगवान श्री राम का भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण हो। हिन्दू परंपरा स्थापित हो।
परिषद् के कार्यों की जानकारी देते हुए पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने बताया कि कुंभ महापर्व से संतों की आज्ञानुसार जिले में हर मंदिर, हर मठ में श्री राम भक्त संगठित होकर इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद, श्री हनुमत शक्ति के तत्वावधान में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
इस मौके पर सागर बजाज, पंडित विकास, परमजीत भनोट व विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने सम्मिलित होकर इस कार्य को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए इस कार्य को शुभारंभ किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *