रामगढ़ में “खतियान रथ यात्रा” का किया गया स्वागत
रामगढ़, 1 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ शहर में मंगलवार को खतियान रथ यात्रा का स्वागत किया गया। झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने की मांग को लेकर निकली खतियान रथ जब टायर मोड़ पर पहुंची तो अधिवक्ता द्वारिका प्रसाद के नेतृत्व में उसका स्वागत हुआ। रथ यात्रा को संबोधित करते हुए द्वारिका प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार झारखंड की जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है। सीएम हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में झारखंड की जनता से वादा किया था कि अगर वह सरकार बनाते हैं तो 1932 का खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करेंगे। यहां के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे। परंतु सरकार अपने इन वादों से अभी मुकर रही है।
समाजसेवी दामोदर महतो ने कहा कि हम लोग खतियान आधारित स्थानीय नीति झारखंड में लागू करवाने के लिए कमर कस चुके हैं। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे। झारखंड आंदोलनकारी धनेश्वर चौधरी ने कहा कि नए झारखंड बनाने के लिए खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करवाने के लिए संगठित होकर पुरजोर आंदोलन करने की आवश्यकता है। वार्ड पार्षद सीता देवी ने कहा कि हम अब किसी भी सूरत में रुकने वाले नहीं है। रथ यात्रा को पूर्व मुखिया अर्चना महतो, पार्षद प्रतिनिधि रमेश महतो, पवन महतो, नीतीश निराला आदि लोगों ने संबोधित किया। रथ यात्रा के स्वागत में मिथिलेश महतो, लियाकत अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।