राज सिन्हा ने सदन में उठाया पेयजल का मुद्दा

0

रांची, 11मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दसवें दिन शुक्रवार को भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सदन में पेयजल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जून 2021 तक धनबाद में 65 एमएलडी पानी की सप्लाई होती थी। धनबाद को प्रतिदिन 65 एमएलडी पानी की जरूरत है, लेकिन कम मिल रहा है। इस पर विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि धनबाद में कभी भी 65 एमएलडी पानी की सप्लाई नहीं हुई। अधिकतम 38.17 एमएलडी वाटर सप्लाई हुई है, जो मांग के अनुरूप है।
मिथिलेश ठाकुर के जवाब पर विधायक ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष मंत्री असत्य बोल रहे हैं। हम इनसे लड़ने नहीं आये हैं। उन्होंने कहा कि वे चुनौती देते हैं कि वहां से लॉग बुक मंगा लें, पता चल जाएगा। 65 एमएलडी पानी की सप्लाई हुई है या नहीं। इसपर मंत्री ने कहा कि सारा डाटा उपलब्ध है। फिलहाल जो पानी दिया जा रहा है वह पर्याप्त है। जरूरत पड़ी तो और पानी दी जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *