राज्य स्तरीय युवा उत्सव तैयारी का मंत्री और डीएम ने किया निरीक्षण

0

सहरसा,26 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन का सौभाग्य सहरसा जिला को प्राप्त हुआ है। यह इस जिला के लिए गौरव एवं प्रतिष्ठा का विषय है। सहरसा की भूमि से कला की विभिन्न विधाओं में चयनित 101 कलाकार प्रतिभागी नई दिल्ली में जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में राज्य के सभी जिलों से आने वाले कलाकारों के आवासन, भोजन उनके आतिथ्य सहित सभी व्यवस्था उत्कृष्ट रहे इसके लिए हम सभी को प्रयास करना है। वर्तमान में जिलाधिकारी के नेतृत्व में कुशल प्रशासनिक टीम तैयारी के लिए कार्य कर रही है। साथ हीं स्थानीय कला क्षेत्र से जुड़े एवं समाज के विभिन्न वर्गों से संबंधित व्यक्तियों की सहभागिता से इस आयोजन को हम सभी मिलकर पहले से बेहतर एवं भव्य स्वरूप दे सकते हैं। आज बिहार सरकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन ने विकास भवन के सभागार में सहरसा जिला में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय युवा उत्सव की तैयारी से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन एवं राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले कलाकारों एवं अतिथियों के व्यवस्था हेतु गठित समितियों में भी स्थानीय लोगों की सहभागिता की बात कही।

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बैठक में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 5, 6 एवं 7 जनवरी 2022 को राज्य स्तरीय युवा उत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की गई है। प्रथम दिन 05 जनवरी 2022 को 01ः00 अपराह्न से मुख्य कार्यक्रम स्थल पटेल मैदान के मुख्य मंच से राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन का समय निर्धारित की गई है। उद्घाटन सत्र का समय उक्त तिथि को 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक निर्धारित है। उद्घाटन सत्र के समापन के उपरांत 04ः00 बजे अपराह्न से राज्य स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आरंभ की जाएगी। वही 5 जनवरी 2022 को 10ः00 बजे पूर्वाह्न सभी जिलों के प्रतिभागियो द्वारा कला यात्रा निकाली जाएगी जिसका नगर के चिन्हित मार्गों से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पटेल मैदान में समापन होगा। मंत्री ने कला यात्रा कार्यक्रम में नगर के डी.बी.रोड मार्ग को भी सम्मिलित करने की सलाह दी ताकि अधिक से अधिक नगरवासी भी इसका अवलोकन कर सकेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सभी जिलों के लगभग तीन हजार प्रतिभागियों की सहभागिता का आकलन किया गया है। सभी जिलों के जिलाधिकारी को जिला स्तरीय युवा उत्सव के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त चयनित प्रतिभागी की सूची 30 दिसम्बर 2021 तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। प्रतिभागियों का आगमन 04 जनवरी 2022 से आरंभ होगा। सर्वप्रथम उनके निबंधन की व्यवस्था पटेल मैदान में की गई है। जहाँ प्रमंडलवार जिलों के लिए निबंधन काउन्टर पूर्वाह्न 10ः00 बजे से हीं कार्यरत रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को निबंधन के उपरांत आई.कार्ड, हैन्डबुक/मार्गदर्शिका, आवासन एवं भोजन का कूपन तथा आवश्यक वस्तुओं का कीट दिया जाएगा। प्रतिभागियों के आवासन के लिए परीक्षा भवन, खेल भवन, बीएड काॅलेज, आई.टी.आई., जिला स्कूल, राज्यकीय कन्या उच्च विद्यालय को चिन्हित किया गया है। महिलाओं एवं पुरूष प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग आवासन की व्यवस्था की गई है। सभी आवासन स्थलों पर बेड, कम्बल आदि के साथ बेड नम्बर की व्यवस्था रहेगी। आवासन स्थलों पर मानक अनुसार शौचालय, स्नानागार की समूचित व्यवस्था करायी जा रही है साथ हीं मेनू के अनुसार बे्रक फास्ट, लंच एवं डिनर की व्यवस्था आवासन स्थल पर हीं की गई है। कलाकारों के आवासन स्थल से कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए परिवहन व्यवस्था भी की गई है। हर आवासन स्थल पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि कला के नौ विधाओं में अलग-अलग स्थानों पर प्रतियोगिता के संदर्भ में पटेल मैदान मुख्य मंच पर समूह नृत्य, समूह गायन, लोक नृत्य एकल एवं लोक गायन एकल की प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रेक्षागृह सहरसा में शास्त्रीय नृत्य एवं शास्त्रीय वादन की प्रतियोगिता होगी। वहीं कला भवन, सहरसा के मंच पर शास्त्रीय गायन एवं हारमोनियम वादन की प्रतियोगिता निर्धारित है। प्रेक्षागृह के निचले तल स्थित कक्ष में वक्तृता एवं बी.एड. काॅलेज में नाटक विधा में प्रतियोगिता का कार्यक्रम है। चित्रकला, मूर्तिकला एवं हस्तशिल्प विधा के लिए प्रेक्षागृह के प्रथम तल पर बने आर्ट गैलेरी को चयनित किया गया है। जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतिम दिन 06ः00 बजे संध्या से 09 बजे संध्या तक समापन कार्यक्रम निर्धारित है। समापन कार्यक्रम के प्रथम एक घंटे में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के उत्कृष्ट चयनित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी साथ हीं विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *