राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर सतत् अग्रसर : डीएम
कटिहार, 26 जनवरी (हि.स.)। भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवदर पर जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बुधवार को राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाबासाहेब अम्बेदकर, सुभाष चंद्र बोस, वीर कुंवर सिंह, अब्दुल कलाम आजाद, जयप्रकाश नारायण तथा देश एवं बिहार के सभी शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। डीएम ने ध्रुव कुमार कुंडू को विशेष रूप से स्मरण किया, जिन्होंने सबसे कम उम्र के शहीदों में से एक थे और जिनकी कुर्बानी ने कटिहार को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उदयन मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर सतत् अग्रसर है, सुशासन के कार्यक्रम के तहत विकसित बिहार हेतु सात निश्चय योजना संचालित है। इस वर्ष भी सरकार द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियां एवं उनके उत्थान हेतु“समाज सुधार अभियान” अंतर्गत मद्य निषेध, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन, कानून व्यवस्था, जीविकोपार्जन, स्वच्छ पेयजल, ग्रामीण गली-नली पक्कीकरण, स्वच्छता, धान की अधिप्राप्ति इत्यादि को प्राथमिकता देते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर को बेहतर किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि “बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड” योजनान्तर्गत अब तक 3530 छात्र-छात्रों को ऋण, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजनान्तर्गत 6483 लाभुकों को 1000 रूपये प्रति माह की दर से भुगतान तथा कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत 36 हजार 658 को प्रशिक्षित किया गया है। गरीब परिवार के कन्याओं के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 3173 कन्याओं को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत प्रथम दो कन्या शिशुओं को 2000 की दर से लगभग 22 हजार 975 माताओं के खाते में राशि का भुगतान की गई है। जीविका दीदी द्वारा मुख्यमंत्री के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए जिला में लगभग चार लाख ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को संगठित कर 33 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह से जोड़कर मजबूत सामाजिक आधार तैयार किया गया है। जीविका दीदियों के आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने 5000 से अधिक किसान दीदियों को सीमांचल गोट प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से बकरी पालन व्यवसाय से जोड़कर लाभान्वित किया है। किसानों की आय दोगुनी करने हेतु खरीफ एवं रबी फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि लाने के उद्देश्य से 38 हजार 356 किसानों के बीच 5 हजार 57 क्विंटल उच्च गुणवत्ता युक्त बीज का वितरण, जैविक खेती हेतु 13 समूह का गठन कर 985 किसानों को 115 लाख रुपए हस्तांतरित गरमा मौसम में अत्यधिक वर्षा के कारण प्रभावित फसलों के लिए 16 करोड़ तथा खरीफ मौसम में बाढ़ प्रभावित फसलों के लिए 28 करोड़ राशि का वितरण किया गया है।