राज्यपाल से आला अधिकारियों ने की मुलाकात

0

राज्यपाल रमेश बैस से सोमवार को मुख्य सचिव सहित अन्य लोगों ने मुलाकात की। राज्यपाल से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज भवन में भेंट कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी। साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। राज्यपाल ने उक्त अवसर पर राज्य में तीव्र गति से कोरोना प्रसार पर अत्यन्त चिन्ता प्रकट करते हुए कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हमारी स्वास्थ्य सुविधा उत्तम हो, तीव्र गति से टीकाकरण का कार्य हो तथा जनमानस के सहयोग से कोरोना की इस लहर को रोकने का प्रयास हो। कोरोना संक्रमित व्यक्ति का बेहतर इलाज़ हो, वह स्वयं को अकेला महसूस न करें। सरकार एवं प्रशासन उसके साथ है, ऐसा महसूस हो।

वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने राज भवन में भेंट कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य में तीव्र गति से कोरोना प्रसार पर अत्यन्त चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन जनमानस को सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित निर्देशों के अनुपालन के लिए प्रेरित करें। उन्हें मास्क के बिना घर से बाहर निकलने के लिए मना करें। लोग स्वच्छता का पालन करें।

इसके अलावा राज्यपाल से झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने राज भवन में भेंट कर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *