राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शिमला में बारिश की फुहारों के बीच फहराया तिरंगा

0

शिमला, 26 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। राज्य स्तरीय समारोह राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित किया गया। यहां बारिश की फुहारों के बीच राज्य के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने तिरंगा फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।
राज्यपाल ने लाेगों काे गणतंत्र दिवस की बधाई दी और इसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा जनता के हित में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।
कड़ाके की ठंड के बीच समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियों में राज्य की प्रगति का प्रदर्शन किया गया। खराब मौसम की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए समारोह में ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगाई गई है।
राज्य के अधिकांश भागों में बुधवार को आसमान बादलों से घिरा हुआ है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में माइनस तापमान के बीच गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन चल रहा है। शिमला में बुधवार सुबह से ही जगह-जगह हल्की बारिश हो रही है, जबकि ऊंचे इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी का दौर जारी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *