राजस्थान की भाजपा सरकार का साल पूरा, प्रधानमंत्री मोदी आज राज्य को देंगे 46,300 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात 

0
7d52c8c0af17991f3edf4ebf0fa92c9d_1158068981

नई दिल्ली : राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का साल पूरा हो गया। इस उपलक्ष्य में आज प्रदेश की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर के दादिया में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर लगभग 12 बजे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी भाजपा ने आज अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।

प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को राजस्थान का दौरा करेंगे। वो राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वो जयपुर में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की नौ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें केंद्र सरकार की सात और राज्य सरकार की दो परियोजनाएं शामिल हैं। वो 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें केंद्र सरकार की नौ और राज्य सरकार की छह परियोजनाएं हैं।

प्रधानमंत्री 9,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य तथा चंबल नदी पर नहर के माध्यम से नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी स्थानांतरित करने की प्रणाली की आधारशिला रखेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *