राजनैतिक भागेदारी के लिए पूरे देश में भोजवाल के नाम से हो समाज की पहचान : नाथूराम गुप्ता
-प्रयागराज के कृष्ण प्रताप उर्फ नाथूराम गुप्ता बने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
-धर्म नगरी चित्रकूट में सम्पन्न हुआ अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन
चित्रकूट,21 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी जातियों ने अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट दिखाना शुरू कर दिया है। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट स्थित पीली कोठी सतसंग भवन में आयोजित अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य महासभा के दो दिवसीय अधिवेशन में प्रयागराज के कृष्ण प्रताप उर्फ नाथूराम गुप्ता को सर्वसम्मति से महासभा का अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नाथूराम गुप्ता ने कहा कि भोजवाल समाज के नाम से हमारी पहचान होनी चाहिए। सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास के लिए सभी को एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लेना होगा।
धर्म नगरी चित्रकूट के पीली कोठी सतसंग भवन में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य महासभा के दो दिवसीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मध्य प्रदेश के सतना जिले के राकेश गुप्ता और प्रयागराज जनपद के कृष्ण प्रताप उर्फ नाथूराम गुप्ता के बीच चुनाव हुआ। जिसमें कृष्ण प्रताप उर्फ नाथूराम गुप्ता को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नाथूराम गुप्ता ने कहा कि भोजवाल समाज को एकजुट एवं उनके राजनैतिक चेतना जागृत करने के उददेश्य से चित्रकूट में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है। समाज के पिछडे़पन का अंदाजा,इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारे समाज में आज भी कोई सांसद और विधायक नहीं है। सत्ता में राजनैतिक भागेदारी की गंभीरता से चिंता करने की जरूरत है। पिछड़े वर्ग से आने के बावजूद भोजवाल समाज को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में 8 प्रतिशत आबादी होने के बाद भी सत्ता में भागेदारी न होना चिंता जनक है। पूरे समाज को अपनी पहचान भोजवाल के नाम से बननी होगी।
मंगलवार को कार्यक्रम के संयोजक चित्रकूट जिलाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने कहा कि भोजवाल समाज का एकजुट होना समय की मांग है। एकजुटता से ही समाज का समाजिक,राजनैतिक और आर्थिक विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सत्ता में भागेदारी के लिए भोजवाल समाज को अपनी ताकत का अहसास करना होगा। उन्होंने चित्रकूट स्थित धर्मशाला का विस्तार और विकास करने की जरूरत है। जिससे आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर का सामूहिक विवाह व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके।
चित्रकूट के युवा जिलाध्यक्ष धर्म चंद्र गुप्ता ने कहा कि समाज के कई जातियों में बटा हुआ है। कोई साहू लिखता है कोई भुजवा लिखता है तो कोई भुर्जी व गुप्ता लिखता है। एकजुट करने के लिए सभी को आगे आना होगा तभी समाज का विकास होगा। इस मौके पर जीडी गुप्ता एडवोकेट, डॉ0विजय कुमार गुप्ता,डॉ0 शंभू नारायण भोजवाल, राजेश कुमार भोजवाल, अशोक कुमार, रवीश कुमार, इंजीनियर रामकेवल, ददुल किशोर, कामता प्रसाद, झब्बू भईया, पूर्व सभासद मूलचंद गुप्ता, जगत नारायण, यूथ कमेटी के महामंत्री हैप्पी गुप्ता, गन्नू सोनू जगत नारायण सहित कई प्रांतों के पदाधिकारी मौजूद रहे।