राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया हंगामा

0

बिहार/पटना, 19 मार्च (हि.स.) | राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर सोमवार को भारी हंगामा किया। दरभंगा और भागलपुर में केन्द्रीयमंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी कुमार चौबे द्वारा साम्प्रदायिक तनाव पैदा किये जाने के आरोप को लेकर राजद विधायकों ने प्ले कार्ड के साथ भारी हंगामा किया। इसके पहले राजद विधायकों ने सदन के बाहर में भभुआ में रिंकी रानी पांडेय के विजय जुलूस में दलितों के खिलाफ तथाकथित नारे लगाने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था। उनके नारे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि दरभंगा और भागलपुर में साम्प्रदायिक उन्माद और तनाव केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जा रहा है और उससे तनाव की हालत बनी है। कभी भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। दरभंगा के बारे में सुशील मोदी ने जो आधिकारिक बयान दिया है उससे ठीक उलट गिरिराज एवं अश्विनी चौबे बयान दे रहे हैं। इससे लगता है कि केंद्र और राज्य सरकार अपने एजेंडे पर चल रही है। इसपर सदन में विचार होना चाहिए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *