राकेश टिकैत से मिले संजय राउत, उद्धव ठाकरे से भी फोन पर कराई बात
-सांसद राउत ने कहा- उप्र में 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना
मुजफ्फरनगर, 13 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से गुरुवार को बंद कमरे में मुलाकात की। इस दौरान राउत ने राकेश टिकैत की शिवसेना अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी फोन पर बात कराई।
टिकैत से मुलाकात के बाद राउत ने पत्रकारों से कहा कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसमें अयोध्या की वह सीट भी शामिल होगी जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ने वाले हैं।
मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के आवास पर दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान संजय राउत ने फोन पर शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राकेश टिकैत की बातचीत कराई। राउत ने कहा कि वह एक खास मकसद के साथ आज यहां आए थे। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राकेश टिकैत के बीच क्या बातचीत हुई, इसका वह अभी खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आज वह किसानों की लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए राकेश टिकैत का आभार जताने और उन्हें महाराष्ट्र के किसानों से जुड़े मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बातचीत करने का निमंत्रण देने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि टिकैत के परिवार का शिवाजी महाराज के परिवार से भी नाता रहा है। इसलिए भी यह मुलाकात विशेष रही। उन्होंने कुछ कागजात भी दिखाए जिसमें टिकैट परिवार को शिवाजी परिवार की ओर से लिखा पत्र भी शामिल था।
सांसद राउत ने कहा कि राकेश टिकैत अब किसानों का बड़ा चेहरा हैं और उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के किसानों की आवाज उठाने का अवसर मिलना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत भले ही अराजनीतिक हों, लेकिन उन्हें 8-10 प्रतिनिधि चुनकर संसद में जरूर भेजना चाहिए। इस दौरान भाकियू और शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।