योगी व रावत ‘कुम्भ शटल सेवा’ की 51 एवं 3 सीएनजी बसों का आज करेंगे शुभारम्भ

0

यूपी व उत्तराखण्ड के बीच अन्तर्राज्यीय बस सेवा समझौते पर हस्ताक्षर आज
लखनऊ, 29 अक्टूबर(हि.स.)। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड सरकार के बीच सोमवार को कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाकर कुम्भ शटल सेवा की 51 एवं 3 सीएनजी बसों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान अंतर्राज्यीय बस सेवाओं को सुगम एवं सुदृढ़ बनाने के लिए समझौता होगा। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हस्ताक्षर करेंगे। समझौते के वक्त उप्र के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं उत्तराखंड के यशपाल आर्य सहित दोनों राज्यों के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध निदेशक मौजूद रहेंगे।

इस समझौते के बाद यूपी एवं उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण सेवा, जनता एसी जनरथ, लग्जरी बस वॉल्वो एवं स्कैनिया का नए रूट पर संचालन होगा। इससे दोनों राज्यों के लोग यूपी एवं उत्तराखंड के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
इन रूट पर होगा बसों का आवागमन

लखनऊ- देहरादून, वाराणसी-लखनऊ-बरेली-हरिद्वार, कानपुर-ऋषिकेश, बहराइच-रुपैइडिहा-हरिद्वार, जयपुर-मथुरा-हरिद्वार, मथुरा-हरिद्वार, आगरा-सहारनपुर-देहरादून, आगरा-मेरठ-ऋषिकेश, अलीगढ़-हल्द्वानी, बरेली-हरिद्वार, दिल्ली-ऋषिकेश-देहरादून, दिल्ली-कोटद्वार, दिल्ली-हल्द्वानी, दिल्ली-हरिद्वार, मुरादाबाद-हरिद्वार-सहारनपुर, मुरादाबाद-हल्द्वानी।

कुंभ मेला शुरू होने पर चलेंगी ये बसें

मुख्यमंत्री योगी के हाथों कुम्भ स्पेशल बसों का उद्घाटन होने के बाद सभी बसें अभी प्रयागराज न जाकर अपने परिक्षेत्र में रहेंगी। कुम्भ मेला शुरू होते ही ये प्रयागराज पहुंचकर शटल सेवा के रूप में चलने लगेंगी। 51 बसों में 10-10 प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर एवं 11 लखनऊ परिक्षेत्र से लंबी दूरी के रूट पर चलेंगी। इसके अतिरिक्त 3 सीएनजी बसें लखनऊ और आगरा के बीच चलेंगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *