यूपी के लिए कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या: मायावती
लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और पलायन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विशाल आबादी वाले इस उत्तर प्रदेश की यह सबसे बड़ी समस्या है।
मायावती ने ट्विटर के जरिए कहा कि प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव एवं बदतर कानून व्यवस्था, बेरोजगारी एवं पलायन की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार के दौरान ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराया गया था। करीब 15 से 20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी किंतु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे भाजपा सरकार भुनाने का प्रयास कर रही है।