यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: गुलाम नबी आजाद

0

No

लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व भाजपा की सीधी लड़ाई है।
प्रदेश के अन्य दलों के साथ गठबंधन करने पर उन्होंने कहा कि अगर कोई दल भाजपा को हराने में सक्षम है और हमारे साथ आना चाहता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे। आजाद ने रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा ने चुनाव में किए गए एक भी वादे पूरे नहीं किए। पांच साल में 10 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन नोटबंदी व जीएसटी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए। मध्यम व छोटे उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए। काला धन लाकर लोगों को 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था जो कि अभी तक पूरा नहीं किया।
गुलाम नबी आजाद ने तीसरे मोर्चे की संभावना व प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को समर्थन देने पर कहा कि हम अभी इस बहस में नहीं पड़ना चाहते हैं। जब चुनाव परिणाम आ जाएंगे तो प्रधानमंत्री का भी फैसला हो जाएगा। एक सवाल पर कि क्या प्रधानमंत्री मोदी से डर के कारण गठबंधन किए जा रहे हैं, आजाद ने जवाब दिया कि इस समय भाजपा खुद करीब 42 दलों के साथ गठबंधन में है।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और प्रदेश महामंत्री दीपक सिंह उपस्थित थे। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *