यूक्रेन से सकुशल पहुंचे विद्यार्थी, अभिभावकों ने ली राहत की सांस
यमुनानगर, 01 मार्च (हि.स.)। रोमानिया के रास्ते यूक्रेन से सोमवार को यमुनानगर पहुंचे विद्याथियों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। जब सोमवार को उनके बच्चे सुरक्षित घर पहुंचे। इन युवाओं में लाल छप्पर माजरी के अंकुर कौशिक भी हैं।
अंकुर यूक्रेन से एमबीबीएस कर रहे हैं। चौथे वर्ष के छात्र हैं। राजधानी कीव से 700 किलोमीटर दूर इवैंन फैंककविसक शहर के विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। वह कहते हैं कि यमुनानगर के रितिक मलिक, चिराग व कुछ अन्य छात्रों के साथ किराये की गाड़ी करके रोमानिया बॉर्डर पहुंचे। वहां बॉर्डर पार करने के लिए लगभग 15 घंटे खुले आसमान के नीचे इंतजार करना पड़ा। कुछ छात्रों को तो 24 घंटे से भी अधिक समय तक बिना कुछ खाए पीये खड़े रहना पड़ा।
अंकुर ने बताया कि रोमानिया में एंटर होते ही गाड़ियों में भारतीय ध्वज लगा दिए। इसके कारण रास्ते में कोई चेकिंग नहीं की गई। रोमानिया में उन लोगों को शेल्टर होम में रखा गया। इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट से उन्हें भारत भेजा गया। अभी एक सहपाठी वहीं है। उसके मंगलवार तक स्वदेश पहुंचने की संभावना है। अंकुर ने बताया कि एयर इंडिया में उनका कोई पैसा नहीं लगा।