यूक्रेन पर रूसी हमले का असर, निवेशकों का 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबा
नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई का असर देश और दुनिया के शेयर बाजारों में दिखने लगा है। इस हमले के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट आई। इससे निवेशकों को कारोबार के दौरान 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
यूक्रेन-रूस तनाव से मची घबराहट के बीच बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 276.713 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे एक दिन पहले कारोबार के अंत में बीएसई का बाजार पूंजीकरण 2,55,68,668.33 करोड़ रुपये पर था। इस तरह निवेशकों की संपत्ति में करीब 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट हुई। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 2,580.91 अंक यानी 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,651.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 787.25 अंक यानी 4.61 फीसदी टूटकर 16,276.00 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि एक दिन पहले सेंसेक्स 68.62 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 57,232.06 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28.95 अंक यानी 0.17 फीसदी फिसलकर 17,063.25 के स्तर पर बंद हुआ था।