यासिन मलिक व जमात-ए-इस्लामी के 150 लोगों को गिरफतार किए जाने के विरोध में रविवार को कश्मीर बंद का आह्वान

0

जम्मू, 23 फरवरी (हि.स.)। अलगाववादियांे के संयुक्त गुप (जेआरएल) द्वारा यासिन मलिक व जमात-ए-इस्लामी के 150 के करीब कार्यकर्ताओं को गिरफतार किए जाने को लेकर रविवार को बंद की कॉल दी गई है। जेआरएल में शामिल सईद अली शाह गिलानी, मीरवाईज उमर फारूक एवं मोहम्मद यासिन मलिक द्वारा रविवार को कश्मीर बंद के साथ ही सभी स्थानों पर विरोध प्रर्दशन करने का आहवान किया गया है।

यासिन मलिक ने शनिवार कोान जारी कर कहा कि 35 की सुनवाई व कश्मीरियों को दबाने के इरादे से यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 35-ए पर सुनवाई हो सकती है जिसके चलते ही भारत सरकार द्वारा यह कार्यवाही की गई है। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त 100 कंपनियों को राज्य में तैनात किया जाना यह दर्शाता है कि कोई अलग प्रकार की ही खिचड़ी पक रही है। माना जा रहा है कि स्टेट सब्जैक्ट मुद्दा जो सीधे तौर पर कश्मीर समस्या से जुड़ा हुआ है, उसे खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने कहा कि रविवार को कश्मीर घाटी में बंद व प्रदर्शन इसी उदेश्य से किया जा रहे हैं ताकि जो लोग कश्मीर की आवाज को दबाना चाहते हैं उन्हें यह बताया जा सके कि कश्मीर के लोगों की आबाज को इस तरह दबाया नहीं जा सकता और न ही किसी को कश्मीर की आबाज को दबाने की इजाजत दी जयेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *