यमुनानगर: गुरु नानक खालसा कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस
मुनानगर, 22 दिसंबर (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज के गणित विभाग के द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे काॅलेज प्राचार्य डॉ (मेजर) हरिन्दर सिंह कंग ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिन को राष्ट्र हर साल राष्ट्रीय गणित दिवस मनाता है। उन्होंने बताया कि गणित हमारे नित्य प्रति जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए साल 2012 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने मद्रास विश्वविद्यालय में श्रीनिवास रामानुजम की 125 वीं जयंती समारोह के दौरान इस दिवस को प्रति वर्ष मनाने की घोषणा की थी। तबसे हर साल यह दिवस मनाया जाता है। मौके पर गणित विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर गुरुविन्दर कौर ने प्राचार्य का स्वागत करते हुए कहा कि काॅलेज प्रबंधन और प्रशासन के सहयोग से विभाग दिनों दिन प्रगति पथ पर अग्रसर है । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने भी राष्ट्रीय गणित दिवस पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक व छात्र भी उपस्थित रहें ।