मौरंग के अवैध ओवर लोड ट्रकों पर कार्रवाई, लोकेशन देने में 09 लोग भी नपे
एसपी ने खनिज, एआरटीओ व पुलिस बल के साथ की अवैध वाहनों पर कसा शिकंजा
हमीरपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मौरंग के अवैध परिवहन और लोकेटरों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए एसपी ने पांच ओवर लोड वाहनों और नौ लोकेटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से मौरंग कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
पिछले कई दिनों से जिले में अवैध मौरंग के ओवर लोड ट्रकों के परिवहन का खेल चल रहा था। इन्हें पास कराने वाले भी लोकेटर भी सक्रिय थे। एसपी ने लोकेशन देने वालों पर शिकंजा कसने के लिए खुद कमान संभाली और स्वयं ट्रक मालिक बनकर सड़क पर उतर आए। रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास एसपी ने खनिज विभाग व पुलिस बल के साथ छापेमारी की। जिसमें तमाम मौरंग के ओवर लोड वाहन पकड़े गए।
एसपी कमलेश दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि खनिज विभाग, कोतवाली पुलिस और एआरटीओ के साथ रानी लक्ष्मीबाई तिराहे पर महोबा नेशनल हाइवे पर पांच ओवर लोड ट्रकों पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा लोकेशन में लगे रवीश कुमार तिवारी, सफीक, कमलेश पटेल, बेचालाल, मनीष शिवहरे, पंकज सिंह, नागेन्द्र सिंह, पवन कुमार व विनोद कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।