मोरहाबादी में दुकानदार ने मौत को लगा लिया गले, आर्थिक तंगी से था परेशान
रांची 03 मार्च। रांची के मोरहाबादी में दुकान लगाकर सैकड़ों लोग अपने परिवार का पेट भरते थे। लेकिन 2 माह पूर्व एक गैंगवार में गोलीबारी के बाद प्रशासन ने वहां पर से फुटपाथ दुकानदारों को हटवा दिया था। तब से लेकर अभी तक वहां पर दुकानें नहीं लगीं। लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं। जिनका परिवार चलता था वे प्रशासन से दुकान चलाने देने की इजाजत मांग रहे थे। लेकिन कतिपय कारणों से यह अभी तक संभव नहीं हो पाया है।
बुधवार की शाम जूस बेचने वाले एक ऐसे ही दुकानदार श्याम देव ने मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम के समीप एक पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। इससे इस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फुटपाथ दुकानदार कह रहे हैं कि प्रशासन की मनमानी की वजह से कई छोटे-छोटे कारोबार करने वाले लोग जीवन यापन के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। तानाशाही रवैया के कारण इस तरह की घटना हुई है।