मोदी-योगी के असत्य को समझ गई है पूर्वांचल की जनता : रामगोविन्द चौधरी

0

– नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी का दावा, पूर्वांचल में सपा गठबंधन को मिलेंगी सौ सीटें
बलिया, 05 मार्च (हि. स.)। सपा के स्टार प्रचारक और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि पूर्वांचल की जनता ने समझ लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी असत्य बोलते हैं। बांसडीह से सपा प्रत्याशी रामगोविन्द चौधरी छठे चरण के चुनाव में अपने प्रचार से खाली होने के बाद शनिवार को ”हिन्दुस्थान सामाचार” से खास बातचीत कर रहे थे।
सपा गठबंधन के उम्मीदवार ओमप्रकाश राजभर के लिए जहूराबाद में कैंपेन के लिए निकल रहे रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि पिछली बार भाजपा नेताओं ने लोगों को ठगा। झूठ बोलकर वोट ले लिया और पूर्वांचल में कुछ किया ही नहीं। लोग बहकावे में आ गए थे। इन लोगों ने पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश में कोई भी विकास नहीं किया। लोग अब समझ गए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और भाजपा के सभी नेता असत्य बोलते हैं। जनता के हित में कोई काम नहीं करते। केवल हिन्दू-मुस्लिम और जातियों में लड़ाने का काम करते हैं। लोग अब इनके असत्य को समझ चुके हैं। इसीलिए हर जाति-धर्म और मजहब के लोग अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपा गठबंधन को वोट कर रहे हैं। श्री चौधरी ने दावा किया कि छठे चरण में 45 से 50 सीटें सपा गठबंधन को मिलने जा रही हैं। इतनी ही सीटें सातवें चरण के चुनाव में भी सपा को मिलेंगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के काशी में मंदिर जाने और घाट दर्शन करने को ढकोसला बताते हुए कहा कि लोग अब इन सब बातों को समझ रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *