मोदी को जी-20 में देख दिल को तीर लग जाता है : शहबाज
इस्लामाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान में आम चुनावों और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की गिरफ्तारी के मद्देनजर राजनीतिक राजनीतिक सरगरमी तेज है। अब नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ भारत की तरक्की और अपने देश के पिछड़ेपन का मुद्दा भी उछाल दिया है।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे शाहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत जी-20 में पहुंच गया है और पाकिस्तान आज भी केवल तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा, “आज हिंदुस्तान जी-20 में जाता है तो मेरे दिल को तीर लग जाता है, क्योंकि मोदी वहां जाकर खड़ा होता है और हम तमाशा देखते हैं। आइए हम लोग अपने मुल्क को इकबाल का पाकिस्तान बनाएं और ऐसा केवल सही तरीके से होने वाले चुनावों से ही होगा।”
शाहबाज शरीफ ने कहा, “हमने बांग्लादेश को बोझ की तरह लिया और यह हमारे हाथों से फिसल गया। श्रीलंका, सिंगापुर, चीन को देखिए. सभी ने हमारे ब्लूप्रिंट पर काम किया और आज हम सबसे पीछे हैं। अगर हमने अब भी सबक नहीं लिया तो बहुत देर हो जाएगी।”