मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के बीच बातचीत में कई मुद्दों पर बनी बात

0

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने गुरुवार को दोनों देशों के सीईओ राउंडटेबल बैठक में भाग लिया। इसमें कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी, जल प्रबंधन, रसद, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे के बीच आर्थिक व राजनीतिक संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता हुई। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के भारत आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से उनका स्वागत किया। उन्होंने लिखा था कि भारत उनका स्वागत करता है और वह उनसे दिन में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हैं। इसके जवाब में श्री रूटे ने लिखा कि सुंदर भारत में आकर बेहद खुशी हुई। पिछले 7 दशकों से नीदरलैंड और भारत के बीच बहुत ही नजदीकी सम्बन्ध रहे हैं, जो समय के साथ और मजबूत हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूँ। प्रधानमंत्री रूटे की यह दूसरी भारत यात्रा है| इससे पहले वह 2015 में यहां आए थे। नरेन्द्र मोदी पिछले साल जून में नीदरलैंड की यात्रा पर गए थे। रूटे के भारत पहुंचने पर खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक और व्यावसायिक संबंध हैं| नीदरलैंड भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक है। श्री मोदी और रूटे की अध्यक्षता में दोनों देशों के सीईओ की गोलमेज बैठक हुई। इसमें कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी, जल प्रबंधन, रसद, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार किया गया। बैठक संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी और नवाचार में नीदरलैंड की ताकत कई क्षेत्रों में भारत के विकास के लिए एक बड़ा अवसर है


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *