मैट्रिक की परीक्षा में 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, जमुई के सावन टॉपर

0

पटना, 06 अप्रैल (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। सिमुतल्ला आवासीय विद्यालय जमुई के तीन छात्राें ने परीक्षा श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाया। यहां के सावन राज भारती 97.2 प्रतिशत अंक लेकर बिहार के टॉपर बने हैं। इसी स्कूल के रौनित ने 96.6 प्रतिशत और प्रियांशु राज ने 96.02 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष मैट्रिक का परीक्षाफल 80.73 प्रतिशत रहा। यह पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षा में कुल 1660609 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें कुल 1320036 परीक्षार्थी पास हुए। इनमें 683990 लड़के और 636046 लड़कियां हैं।
रिजल्ट के अनुसार जमुई के सावन ने कुल 500 अंकों में से 486, रौनित राज ने 483 और प्रियांशु ने 481 अंक हासिल किए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *