मैक्रों और ट्रंप ट्वीट वार के बाद अब ग्रुप 7 शिखर सम्मेलन होंगे आमने-सामने

0

वाशिंगटन, 08 (हि.स)। क्यूबेक में ग्रुप सात विकसित देशों के शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों के ट्वीट पर ट्वीट कर कड़ा प्रहार किया है। ट्रम्प ने पिछले ही महीने फ़्रांस के राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस आने पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया था और उन्हें एक बेहतरीन मित्र बताया था। फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा था कि ग्रुप सात देशों के शिखर सम्मेलन में ट्रंप अलग-थलग पड़ने पर भले ही अन्यथा नहीं लेंगे, लेकिन ग्रुप के शेष छह देश तो एक संयुक्त बयान जारी कर ही सकते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *