मुलायम और अखिलेश की आय से अधिक सम्पत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

0

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की आय से अधिक संपत्ति के मामले पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जांच 2013 में बंद हो चुकी है। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लिखित जवाब दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया।

याचिका विश्वनाथ चतुर्वेदी ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि जांच के लिए 2007 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सीबीआई ने कार्रवाई नहीं की । याचिका में पूछा गया है कि 2007 से लेकर 2012 तक सीबीआई ने क्या कार्रवाई की है? इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट या निचली अदालत में दाखिल की जाए।

इस मामले में मुलायम सिंह यादव ने अपने हलफनामे में कहा है कि उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है। हलफनामे में कहा गया है कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *