मुजफ्फरनगर में दो अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 3 फरार

0

-68 निर्मित, 62 अर्धनिर्मित हथियार और अन्य उपकरण बरामद
मुजफ्फरनगर, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस को लगातार दूसरे दिन बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार को जिले में दो जगहों पर छापे मार कर हथियारों की दो अवैध फैक्टरियों का भंडाफोड़ करते हुए 68 निर्मित, 62 अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरणों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन लोग फरार हो गए। विधानसभा चुनाव में हिंसा फैलाने की मंशा से ये हथियार तैयार किए जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि नई मंडी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत को सूचना मिली थी कि टाटा मोटर्स के पास स्थित बंद पड़े ईंट-भट्टे के एक कमरे में कुछ लोग अवैध शस्त्र बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखकर वहां अवैध शस्त्र बना रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों ने अपना नाम आबिद पुत्र वजीर निवासी अम्बा विहार थाना कोतवाली नगर और अजीम उर्फ अंशी पुत्र मेहरदीन निवासी सुभाषनगर थाना नई मंडी बताया। इन लोगों से 10 तमंचा 315 बोर, 3 तमंचा .32 बोर, 2 तमंचा 12 बोर, 2 मस्कट, 1 बंदूक 315 बोर, 1 पौनिया 315 बोर, 1 पौनिया 12 बोर, 11 अर्धनिर्मित तमंचा, 22 नाल 12 बोर, 10 नाल 315 बोर, 5 जिन्दा एवं 3 खोखा कारतूस 315 बोर, 4 जिन्दा एवं 2 खोखा कारतूस 12 बोर, एक जिन्दा एवं 2 खोखा कारतूस .32 बोर तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
बुढ़ाना के क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम ने बताया कि कोतवाली बुढ़ाना पुलिस ने क्षेत्र के जंगल ग्राम सैनपुर उर्फ कमरूद्दीननगर में अवैध शस्त्र बना रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम वारस अली पुत्र इशाक अली निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना और महताब पुत्र वारस अली निवासी ग्राम जौला थाना बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) बताया। इस दौरान तीन लोग फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 19 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 2 मस्कट 315 बोर अर्धनिर्मित, 2 मस्कट 12 बोर अर्धनिर्मित,11 तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित,2 तमंचा 12 बोर अर्धनिर्मित, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए। इसके अलावा शस्त्र बनाने के पुर्जे, 4 बंदूक की बट,14 बॉडी तमन्चा, 6 लकड़ी की चाप, 21 स्प्रिंग छोटी एवं बड़ी, 45 रिपिट छोटी बड़ी, नाल एवं बॉडी को जोड़ने वाले 35 लोहे के बक्से, 6 तमंचे के ट्रिगर की पत्ती और अन्य उपकरण बरामद किए गए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *